February 24, 2024
Category - Events
विषय संवर्द्धन गतिविधि
विषय संवर्द्धन गतिविधि के अंतर्गत कक्षा S१के छात्रों ने पद गायन गतिविधि की । जिसमें छात्र छात्राओं ने विभिन्न कवि एवं कवित्री के रूप में आये थे l और उनके पदो को सबके समक्ष प्रस्तुत किया l इसके माध्यम से छात्र भक्तिकालीन कवियों से परिचित हुए एवं उनके काव्य की महत्ता समझी l किसी ने कबीर के निर्गुण दोहों से तो किसी ने मीरा के कृष्ण को साक्षात प्रस्तुत करने की क़ोशिश की । वही कुछ छात्रों ने तुलसी की चौपाई एवं हनुमान चालीसा की स्तुति करके वातावरण को भक्तिमय बना दिया । छात्रों ने विभिन विभिन्न परिधानों में अत्यंत आकर्षक लग रहे थे ।