October 09, 2023
Category - Events
Srijan Inter school competetion
मॉडर्न स्कूल वसंत विहार द्वारा दिनांक २८ जुलाई २०२३ को सृजन अंतर विद्यालय साहित्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें द् मॉडर्न स्कूल फरीदाबाद के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा अपना उत्कर्ष प्रदर्शन किया | जिसमें कक्षा चौथी व पाँचवीं के विद्यार्थी प्रांशी गोयल,राहिथ्या सक्सेना, देवांशी गर्ग और वीर नागपाल ने विज्ञापन प्रस्तुति में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया | विद्यालय द्वारा समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर दिए जाते हैं | जिससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़े एवं उन्हें बाहर जाकर अपने हुनर को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो |