Parent's Connect

Enquire Now

Online Registration

Email

March 01, 2024

Category - Events

Slogan Writing

कक्षा S 2 के छात्रों द्वारा विषय संवर्धन गतिविधि के अंतर्गत नारा लेख्न गतिविधि की गई l जिसमे सभी छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया इनका मुख्य विषय था - शिक्षा अभियान, दहेज प्रथा, जल संरक्षण , वन्य बचाओ एवं लड़की शिक्षा कितना ज़रूरी l     छात्रों ने अपनी भावना को एवं कलात्मकता को बड़ी ही ख़ूबसूरती से चित्रित किया दल   नारा लेखन का उद्देश्य होता है सीमित शब्दों में ऐसी पंक्तियाँ जो पढ़ने वाले या सुनने वालों को अंदर से झिंझोड़ दे  । इस कला को बख़ूबी स्मझते हुए छात्रों ने प्रस्तुति दी जो सराहनीय है ।

#
Contact Us