October 03, 2023
Category - Events
Hindi Diwas
निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल |
बिनु निज भाषा ज्ञान के मिटै न हिय को सूल ||
इस भाव को आत्मसात करते हुए हमारी मातृभाषा ‘हिंदी’ को चौदह सितम्बर उन्नीस सौ उन्चास को राजभाषा के रूप में मान्यता देकर इसे गौरवमयी पद पर आसीन किया गया | इसी गरिमा को कायम रखते हुए “द मॉडर्न स्कूल , बी . पी . टी. पी. फ़रीदाबाद” में हिंदी दिवस को पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया |
कक्षा गतिविधियों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया , जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | गतिविधियों के साथ कई प्रतियोगिताओं की भी व्यवस्था थी जिसमें छात्रों की, अध्यापक – अध्यापिकाओं के साथ स्कूल प्रबंधक की भूमिका सराहनीय है | दिनांक 14.9.23 को गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे सुलेख , कहानी , दोहा वाचन का छात्रों ने भरपूर लुफ़्त उठाया | कार्यक्रम का संचालन स्कूल के हिंदी विभाग द्वारा किया गया |
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर उमेश कुमार चिकारा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की हमें आज के युग में कदम से कदम मिलाकर चलना है किंतु इस होड़ में अपनी अपनी सभ्यता – संस्कृति को कदापि नहीं भूलना है | यही ‘द मॉडर्न ’ की पहचान है |
राष्ट्रीय एकता में हिंदी की भूमिका , अन्य संस्कृतियों को अपनाने के गुण तथा इसकी विभिन्न भाषाओं से इतर विशिष्ट विशेषताएं बताकर छात्रगण हिंदी के गौरवमयी इतिहास से अभिभूत हुए |
सधन्यवाद .