Parent's Connect

Enquire Now

Email

September 23, 2024

Category - Events

Hindi Diwas

हिंदी दिवस के इस अवसर पर, हमें हिंदी की महत्ता और इसके महत्व को समझने की आवश्यकता है। हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा है और विश्व में चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। हिंदी का इतिहास समृद्ध और विविध है,

जिसमें महान साहित्यकारों और कवियों ने योगदान दिया है। हिंदी दिवस हमें हिंदी की सुंदरता और इसके महत्व को समझने का अवसर प्रदान करता है। इस दिन, हमें हिंदी को बढ़ावा देने और इसकी सुरक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। हिंदी हमारी मातृभाषा है, और हमें इसका सम्मान और संरक्षण करना चाहिए।इस भाव को आत्मसात करते हुए हमारी मातृभाषा ‘हिंदी’ को चौदह सितम्बर उन्नीस सौ उन्चास को राजभाषा के रूप में मान्यता देकर इसे गौरवमयी पद पर आसीन किया गया | इसी गरिमा को कायम रखते हुए “द मॉडर्न स्कूल , बी . पी . टी. पी. फ़रीदाबाद” में हिंदी दिवस को पूरे  हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया | कक्षा गतिविधियों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया , जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | गतिविधियों के साथ कई प्रतियोगिताओं की भी व्यवस्था थी जिसमें छात्रों की, अध्यापक – अध्यापिकाओं के साथ स्कूल प्रबंधक की भूमिका सराहनीय है | छात्रों ने कविता गायन व नारे वाचन, कहानी , दोहा वाचन आदि  का भरपूर आनंद उठाया | कार्यक्रम का संचालन स्कूल के हिंदी विभाग द्वारा किया गया | आज के युग में कदम से कदम मिलाकर चलना है किंतु इस होड़ में अपनी सभ्यता – संस्कृति को कदापि नहीं भूलना है | यही ‘द मॉडर्न स्कूल ’ की पहचान है | राष्ट्रीय एकता में हिंदी की भूमिका , अन्य संस्कृतियों को अपनाने के गुण तथा इसकी विभिन्न भाषाओं से इतर विशिष्ट विशेषताएँ बताकर छात्रगण हिंदी के गौरवमयी इतिहास से अभिभूत हुए |

#
Contact Us